भोपाल, 10 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर नगर में दो पक्षों के बीच हुए के बाद पुलिस ने पूरे हालात पर काबू कर लिया है। घटना में कई जगह आगजनी और तोडफ़ोड़ की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बजरंगदल के जिला संयोजक महेश तिवारी पर जानलेवा हमले के बाद हालात बिगड़े थे।
पूलिस ने हालात पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। गौरतलब है कि शहर के पुरानी बस्ती और कटरा बाजार में एक समुदाय विशेष के लगभग आधा सैकड़ा युवक बाइक रैली निकालते हुए शहर में घूमे। यह युवक आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंगदल नेता महेश तिवारी घंटाघर चौराहे पर पहुंचे। उन्हें देखते ही जुलूस के कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान एक फोटो स्टूडियो समेत चौराहे की फुटकर दुकानों में तोडफ़ोड़ होने लगी। मारपीट में घायल महेश तिवारी के मुताबिक जुलूस में शामिल लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। हालांकि पुलिस और मौके पर मौजूद लोग इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। महेश के अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं। जानकारों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कई दिनों पहले से विवाद चल रहा है।
महेश तिवारी को सिर में गहरी चोट लगी है। घटना के बाद कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। शहर के घंटाघर, कटरा बाजार, गल्ला मंडी में दुकानों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की गई। इस घटना से पूरे मैहर में तनाव का माहौल है। घटना के बाद पूरा बाजार बंद हो गया। बताया जाता है कि 6 नवंबर से विवाद चल रहा था और पुलिस की लापरवाही से स्थिति बिगड़ गई। कलेक्टर मुकेश शुक्ला, अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर मैहर पहुंच गए हैं। अमरपाटन, अमदरा, बदेरा, उचेहरा से थाना प्रभारी समेत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फोटो राजेश हिंगणकर
इनका कहना है
सतना जिले के मैहर में दो गुटों के बीच में हुई आपसी विवाद के मामले में कल शाम से ही स्कूल, दुकानें और ट्रैफिक पूरी तरह से खुल गए हैं, तनावपूर्ण जैसी कोई स्थिति नहीं है। व्हाट्सएप्प पर जिन लोगों ने गलत अफवाह फैलाई थी, ऐसे दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
राजेश हिंगणकर एसपी, सतना