पहला दिन: साढ़े बारह हजार अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित
भोपाल 10 दिसंबर। पीईबी द्वारा आयोजित की जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन तकनीकी खामियां का शिकार हो गई। भोपाल सहित सभी 16 शहरों में शनिवार सुबह की पाली में सर्वर डाउन हो गया। कई केंद्रों पर केवल पांच फीसदी परीक्षार्थियों का ही आधार से वेरीफिकेशन हो सका। बाकी के परीक्षार्थियों को दो घंटे तक परीक्षा हाल में इंतजार करना पड़ा। इस कारण दोनों पालियों में 12 हजार 542 अभ्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। भोपाल के ही एक परीक्षा केंद्र ट्रिनिटी कॉलेज में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर पीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले की बदनाम झेलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापमं का नाम बदलकर पीईपी का गठन किया है। अब पीईबी भी टेक्निकल गड़बड़ी का शिकार हो गया। अभ्यार्थियों ने हंगामा मचाते हुए व्यापमं मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए यहां व्यापमं से अपना पैसा वापस किए जाने की मांग की। वहीं उन्होंने पटवारी परीक्षा में व्यापमं पार्ट-2 करने के भी आरोप लगाए। परीक्षा केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली के लिए सुबह 7.30 बजे से परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करनी थी। इस दौरान हाल में प्रवेश के पहले केंद्रों पर परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक मशीन से आधार का वेरीफिकेशन हुआ। इस प्रक्रिया में कई परीक्षार्थी बाहर हो गए। जिनका वेरीफिकेशन सफल रहा उन्हें हाल में प्रवेश दे दिया गया, लेकिन अंदर दोबारा होने वाले वेरीफिकेशन के दौरान सर्वर जवाब दे गया। इससे परीक्षा देरी से शुरू हो पाई। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होना थी, लेकिन सर्वर खराबी से 12 बजे के बाद शुरू हो पाई। परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली में एक तिहाई आवेदक परीक्षा दे पाए हैं।
इन परीक्षा सेंटर में गड़बड़ी
वहीं परीक्षा के दौरान सेंटर बनाए गए सेम, ट्रिनिटी और एलएनसीटी कालेज, आईईएस कॉलेज का सर्वर डाऊन होने पर वहां अव्यवस्था फैल गई। एलएनसीटी कॉलेज में जहां परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया, वहीं नारेबाजी कर अपना पैसा वापस किए जाने की मांग दी। वहीं परीक्षा सेंटर बनाए गए रायसेन रोड स्थित आईएन डिजिटल सेंटर बनाए गए रायसेन रोड स्थित आईएनओ एन डिजिटल सेंटर पर भी गुस्साए उम्मीदवारों ने जोरदार हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। बिगड़ते हालत की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा। ऐहतियात के तौर पर यहां पूरे समय भारी पुलिस बल पीटीओ तैनात रहा। गांधी नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल को भी परीक्षा का सेंटर बनाया गया थाए जहां परीक्षा लेट होने और अव्यवस्था फैलने पर परीक्षार्थियों सहित उनके साथ आए परिजनों ने भी जमकर हंगामा किया। दूसरी पाली की परीक्षा का समय तीन से पांच की जगह चार बजे से छह बजे तक किया गया, वहीं कुछ सेंटर पर परीक्षा समय पांच बजे से सात बजे तक किए जाने की भी जानकारी है।
इसलिए हुई समस्या
ऑनलाइन परीक्षा में प्रवेश के लिए हर उम्मीदवार की बायोमेट्रिक मिलान और पहचान दर्ज करने के निर्देश केंद्रों को दिए गए हैं। बगैर आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट मैचिंग के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लेकिन एक परीक्षार्थी को आधार लिंक कराने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने में करीब 15 से 20 मिनट का वक्त लगा, जिससे बड़ी संख्या में छात्र केंद्रों के बाहर ही खड़े रह गए।