16 लाख के बिल के बाद भी नहीं बची थी बच्ची
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर। गुडग़ांव के फोर्टिस अस्पताल पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने केस दर्ज करा दिया है। हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि सुशांत लोक थाने में यह स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है। अस्पताल में कुछ दिनों पहले सात वर्षीय आद्या की मौत डेंगू के कारण हुई थी और अस्पताल ने इलाज के नाम पर परिवार को 16 लाख रुपये का बिल थमा दिया था( इसके बाद से ही देश भर में आक्रोश देखा जा रहा था। हरियाणा सरकार की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इलाज के नाम फोर्टिस अस्पताल ने कई दवाओं में 1737 फीसदी तक का मुनाफा खाया। जबकि काम में ली गई कुछ दवाओं में 108 फीसदी तक लाभ कमाया। अस्पताल में जेनेरिक दवाएं मौजूद थीं, इसके बावजूद ब्रांडेड दवाओं का इस्तेमाल किया गया। आद्या के पिता जयंत सिंह का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 25 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश भी की। मंत्री अनिल विज ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल ने ना केवल आइएमए, एमसीआई नियमों का उल्लघंन किया है बल्कि उपचार के प्रोटोकॉल की भी अनदेखी की गई है।