मुम्बई, 10 दिसम्बर। बॉलीवुड एक्ट्रेस जायरा वसीम से फ्लाइट में छेड़छाड़ मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और क्कह्रस्ष्टह्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि अगर आरोपी पैसेंजर दोषी पाया जाता है तो उसे नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया जाएगा।
विस्तारा ने दी ये सफाई
मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा ने कहा कि मामले में जायरा का पूरा सहयोग किया जाएगा। विवाद बढ़ता देख कंपनी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी। कंपनी ने कहा, हम इस तरह के मामलों में हम जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं।
सीएम महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली जायरा वसीम के साथ घटी इस घटना की निंदा करते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएग। उमर अब्दुल्ला का भी फूटा गुस्सा महबूबा मुफ्ती के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी जायरा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पुलिस को एयर विस्तारा से यात्री की पहचान पता करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज करना चाहिए. यह मूर्खतापूर्ण है कि ‘वह मेरे पैरों में गिर गया इसलिए मैं उसे माफ कर दूं।’
बबीता फोगाट ने लड़कियों से की अपील
‘दंगल’ फेम अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ विमान में छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद कई हस्तियां उनके समर्थन में आगे आ रही हैं। अब मशहूर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने जायरा के पक्ष में आवाज बुलंद की है। साथ ही तमाम लड़कियों से अपील भी की है कि वह इस तरह की हरकत करने वालों को यूं ही न छोड़ें। ऐसे लोगों को करारा जवाब दें ताकि वह दोबारा किसी लड़की के साथ ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। बबीता फोगाट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लड़कियों से यह अपील की है। में दंगल गर्ल जायरा वसीम से हुई छेड़छाड़, इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर बयां किया दर्द साथ फिल्म आलोचकों की भी तारीफ मिली थी।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इससे पहले मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि वह एयर विस्तारा एयरलाइंस को चि_ी लिखेंगी। साथ ही इस पूरे मामले में महाराष्ट्र डीजीपी को कार्रवाई करने के लिए कहेंगी। उन्होंने बताया कि जायरा से भी वो खुद ही बात करेंगी। वहीं दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति जयहिंद ने कहा कि आज ही एक नोटिस एयर विस्तारा एयरलाइंस को जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फ्लाइट में छेडख़ानी का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर जायरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए सब बता रही हैं। खबरों के मुताबिक, जायरा के साथ यह बदतमीजी दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में हुई। जिस शख्स पर छेडख़ानी करने का आरोप लगा है वह जायरा के पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था।जायरा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, मेरी सीट पर हाथ रखने की जगह पर पीछे बैठे शख्स ने अपना पैर रखा हुआ था और पैर से मेरे कंधे और गर्दन के साथ छेड़छाड़ करता रहा। जब मैंने विरोध किया तो उसने एयर टर्ब्यूलेंस का बहाना बनाया, लेकिन कुछ देर बाद जब फिर से वही हरकत जारी रही तब मुझे यकीन हो गया कि ये जानबूझकर किया जा रहा है। मैं इस पूरे घटना का वीडियो बनाना चाहती थी लेकिन लाइट कम होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।’ जायरा ने एक फोटो क्लिक की है जिसमें शख्स का पैर दिख रहा है। जायरा ने बताया है कि वह विस्तारा एयरलाइंस से सफर कर रही थीं और शिकायत करने के बावजूद क्रू मेंबर ने उनकी कोई मदद नहीं की। जायरा ने लिखा है कि शख्स उनके पीछे बैठकर अपने पैरों को उनकी गर्दन और पीठ पर लगा रहा था। जायरा ने जो वीडियो पोस्ट किया वह उन्होंने मुंबई पहुंचकर बनाया है।