विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों के बड़े अंतर से हराकर यह टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की. इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया था.

दरअसल, टीम इंडिया अब घरेलू धरती पर लगातार सबसे अधिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी यह जीत, घरेलू धरती पर लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले कोई भी टीम लगातार 13 सीरीज में घर पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, लेकिन टीम इंडिया ने जब बीते साल दक्षिण अफ्रीका को हराया था, तो उसने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया को यह 11वीं टेस्ट सीरीज जीत थी.

वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का यह 60वां मुकाबला था और इनमें 36में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने 74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की थी, जिसमें से टीम ने 36 में जीत दर्ज की थी.

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है. ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 109 मैचों में कप्तानी की जिसमें से उन्होंने 53 मैच में टीम को जीत दिलाई थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 48 मैच में जीत दर्ज की थी. वहीं तीसरे पायदान पर स्टीव वॉ हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की थी.

वहीं टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद सीरीज के बाकी के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी, वो भी सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद. टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की ऐसी पहली टीम है जिसने लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है वो भी सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद.