ट्रैक्टर-ट्रॉली टक्कर में 10 लोगों की मौत

मिर्जापुर। जिले के मढिय़ान पुलिस स्टेशन इलाके में सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। 6 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 5 की हालत नाजुक है। मारे गए सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। वे गढ़वा गांव से बच्चे का मुंडन करवाने अदलहाट के औरारा स्थित शीतला माता मंदिर जा रहे थे।