
लंबे समय से सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा कराने को लेकर असमंजस चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे इसपर छाए सारे बादल हटते जा रहे हैं। पिछली बार यह तय हो गया था कि परीक्षा ली जाएगी लेकिन पेपर कितने समय का होगा और कब से परीक्षा की शुरुआत होगी यह तय नहीं था। बताया जा रहा है हर पेपर 30 मिनट का होगा और परीक्षा की तारीख का ऐलान 1 जून को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे।
पिछले दिनों राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी जिसमें परीक्षा कराने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन परीक्षा की तारीख व कितनी देर में पेपर साल्व करना है यह तय होना था। इसके लिए सभीसे सुझाव मांगे गए थे। कुल 19 मुख्य विषयों की परीक्षा होना है। इसे लेकर कई राज्यों ने कहा था कि पेपर तीन घंटे के बजाय डेढ़ घंटे का ही हो। कुछ जगह से तो यह भी प्रस्ताव आए कि सारे वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएं। इसे लेकर जल्द ही शिक्षा मंत्री कुछ घोषणा करने वाले हैं। बताया जाता है कि वे एक जून को इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। माना जा रहा है कि वे 30 मिनट का पेपर रखने के साथ जुलाई अंत या अगस्त की किसी तारीख से परीक्षा लेने की घोषणा की जाना है। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के साथ दो प्रश्न पूछे जाने को लेकर विचार अंतिम चरणों में है। यह परीक्षा दूसरे स्कूलों के केंद्र पर होने के बजाय छात्रों के खुद के स्कूलों में होगी जहां उनका एडमिशन है। परीक्षा से पहले व परीक्षा के बाद हर रूम सैनेटाइज होगा। अन्य सारी व्यवस्थाएं कराने को लेकर प्राचार्य को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।