
जबलपुर: जबलपुर में अनलॉक में दी गई छूट को नाकाफी बताते हुए गल्ला व्यापारी, कपड़ा व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। जब क्षेत्र के एएसपी और तहसीलदार व्यापारियों को समझाने लगे तो अचानक उनका गुस्सा फूट गया। व्यापारी प्रमुख बाजारों को बंद रखने का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने एएसपी और तहसीलदार के गाड़ी को घेरा और अपनी बात को जोरदार तरीके से रखा। व्यापारियों को यह अधिकारी समझाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला।