आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी

आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत है। जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी जानिए कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। व्यापारिक वर्ग को इस हफ्ते अच्छे लाभ अर्जित हो सकते हैं। हफ्ते के मध्य भाग में आपको सेहत का ध्यान रखना चाहिए। वाणी पर संयम रखना आपको व्यर्थ के तनाव से बचा सकता है। दैनिक कार्यो को लेकर आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा। धन का लाभ मिलेगा।

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र से संबंधित आपकी यात्रा का योग बन सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए हफ्ता कुछ विशेष लाभ दे सकता है। हफ्ते का मध्य भाग आपको किसी प्रकार का तनाव दे सकता है, इसलिए व्यर्थ के मामलों से दूर रहें और सेहत का ध्यान रखें। जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव बनाए रखने की सलाह रहेगी। हफ्ते का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सकता है।

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में लाभ के नए मार्ग मिल सकते हैं। व्यापार से जुड़ी अगर कोई समस्या है तो इस हफ्ते समाप्त हो सकती है। धन लाभ के योग आपके लिए बने रहेंगे। यात्रा का योग बन सकता है, साथ ही इस हफ्ते आपके खर्च में वृद्धि संभव है। छात्र वर्ग की समस्याएं इस हफ्ते दूर होंगी। इस हफ्ते समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको पारिवारिक सहयोग मिलेगा।