श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने आज सुबह बारामूला और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक को जिंदा पकड़ा है। सेना और पुलिस की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरे हुए देख सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि इसस पहले भी बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हुई थी। इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गए थे।