पहले फेज में कांग्रेस को हार का अहसास, ईवीएम पर फोड़ रही ठीकरा: मोदी

अहमदाबाद, 11 दिसंबर। गुजरात में दूसरे फेज के चुनाव से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटण में रैली की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वह विधानसभा के पहले फेज में हारेगी, इसलिए अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं। दूसरे राउंड के बारे में तो सोच भी नहीं रहे हैं। मोदी नडियाड और अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर जनसभाएं करेंगे। वहीं, सिक्युरिटी कारणों के चलते मंगलवार को होने वाले मोदी और राहुल का रोड शो कैंसल कर दिए गए। बता दें कि 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे फेज का चुनाव है। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
पाटण की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस जानती है कि वह विधानसभा के पहले फेज में हारेगी, इसलिए ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। दूसरे राउंड के बारे में तो सोच भी नहीं रहे हैं। भाजपा गुजरात की गरीब जनता के साथ है। जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वह किसान और गरीब की क्या बात करेंगे। किसान मेहनत से आलू उगाते हैं। उन्हें तो खेती की जानकारी ही नहीं है। पाटण में जब बाढ़ आई तो कांग्रेस नेता रिसॉर्ट में आराम कर रहे थे।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने बताया, बीजेपी-कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी के रोड शो करने की इजाजत मांगी है। लेकिन सिक्युरिटी, लॉ एंड ऑर्डर और लोगों को होने वाली असुविधा देखते हुए रोड शो कैंसल कर दिए गए हैं।
विकास भूलकर कांग्रेस-कांग्रेस कर रहे मोदी: राहुल गांधी
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भी सियासी पारा पूरे उफान पर है। पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा ने भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत नारे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद बार-बार कांग्रेस को याद करते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार व महंगाई जैसे मुद्दों पर क्यों चुप हैं। गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में भाजपा व कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के विकास को भूलकर कांग्रेस कांग्रेस को याद कर रहे हैं।