प्रदेश की एक विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ एक ‘तितली’ की अद्भुत महिमा के चर्चे इन दिनों पूरे ऊर्जा विभाग में जोरों पर हैं। कभी तितली मसूरी जाती है तो कभी एनएचआई …। लेकिन वापस आकर वितरण कंपनी के उसी गोपनीय शाखा वाले पेड़ पर बैठ जाती है। उक्त पैड तितली के इस तरह से वितरण कंपनी का पर्यावरण खराब हो रहा है। लेकिन एक तथाकथित प्रबंध संचालक भी उस तितली को मसल नहीं पा रहा है, क्योंकि पहुंच बहुत ऊपर तक बताई जाती है। सूत्र बताते है कि तितली ने कई शासकीय दस्तावेज भी लिक किए है लेकिन आज तक कोई भी उनका बाल भी बांका नहीं कर पाया है। इतना ही नहीं तितली ने तो अधीनस्थ बाबूओं को भी बोल रखा है कि कभी मुंह खोला तो तुम्हारी भी आरटीआई लोगों से लगवाकर ऐसी चीजें मांग लूंगी कि तुम परेशान हो जाओंगे, क्योंकि तुम्हें पता है ना मैं हमेशा गोपनीय शाखा वाले पेड़ पर बैठती हूं। जहां पर एमडी से लेकर चपरासी तक का बही खाता होता है। बताते है कि यह तितली एक विशेष समुदाय से संबंध रखती है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त वाक्य मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को लेकर नहीं लिखा गया है। -खबरची