कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण शुरू-353वां दिन

देश में 15-18 आयु वर्ग के बीच के करीब 40 लाख बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक लगाई गई
भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 146.61 करोड़ के पार पहुंचा
आज शाम 7 बजे तक 90 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई गईं

देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था और 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र आबादी का टीकाकरण 1 मई 2021 से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आज से शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर टीकाकरण कराने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने आने वाले दिनों में और अधिक बच्चों का टीकाकरण कराने का भी अह्वाहन किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी किशोरों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के बीच लगभग 40 लाख कोविड-19 टीके की खुराक देने पर देश को बधाई दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TA13.png

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 146.61 करोड़ के पार (146,61,36,622) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 90 लाख से ज्यादा (90,47,637) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित, वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है:

वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज
एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 10388144
दूसरी खुराक 9720868
एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 18386202
दूसरी खुराक 16915931
15-18 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 3955930
18-44 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 502914965
दूसरी खुराक 338613321
45-59 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 195040377
दूसरी खुराक 152367386
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 121699275
दूसरी खुराक 96134223
पहली खुराक दी गई 852384893
दूसरी खुराक दी गई 613751729
कुल 1466136622

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है :

तारीख: 03 जनवरी, 2022 (353वां दिन)
एचसीडब्ल्यू पहली खुराक 73
दूसरी खुराक 2460
एफएलडब्ल्यू पहली खुराक 282
दूसरी खुराक 5876
15-18 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 3955930
18-44 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 1867031
दूसरी खुराक 2106995
45-59 वर्ष आयु समूह पहली खुराक 140507
दूसरी खुराक 596921
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 77007
दूसरी खुराक 294555
पहली खुराक दी गई 6040830
दूसरी खुराक दी गई 3006807
कुल 9047637

देश में जनसंख्या के सबसे ज्यादा कमजोर समूहों की कोविड-19 से रक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।