कलेक्टर अभिषेक सिंह की अभिनव पहल
उदित नारायण
भोपाल, 13 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा और उसके अमल के लिए प्रयासरत हैं। और इस सपने को साकार करने में मध्यप्रदेश के युवा कलेक्टर अभिषेक सिंह ने खंडवा में किसानों की स्थिति को देखते हुए किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए, इसके लिए किसानों को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इससे पहले भी अभिषेक सिंह जब उमरिया कलेक्टर थे, तब उन्होंने उमरिया के किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए वहां दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया था। जिसमें बैंक, पशुपालन तथा दुग्ध संघ सभी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद किसानों को बैंक लोन से लेकर उत्पादन किए गए दुग्ध की बिक्री के लिए न केवल चिंता की, बल्कि सभी विभागों से विचार-विमर्श कर एक रूट प्लॉन तैयार किया था, जो प्लान अब धरातल पर उतर रहा है और इससे निश्चित रूप से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
श्वेत क्रांति से तो आप भलीभांति परिचित होंगे। कुछ ऐसी ही क्रांति अब मध्य प्रदेश में निमाड़ अंचल खंडवा में शुरू होने जा रही है। दरअसल, खंडवा कलेक्टर अभिषेक सिंह के नवाचार से दुग्ध उत्पादन में पिछड़ा खंडवा जिला अब दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाकर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाकर समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सार्थक कदम होगा।
पिछले तीन वर्षों से खंडवा में प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होने के कारण खंडवा जिले के कई किसान समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके समाधान के लिए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों को खेती से दोहरा लाभ देने के लिए खंडवा के किसानों के साथ मिलकर जिले में दुग्ध क्रांति का नवाचार कर रहे हैं। खंडवा जिला खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भी काफी पिछड़ा हुआ है। इसलिए किसानों को खेती के साथ-साथ डेयरी से भी जोडऩे की तैयारी कर ली गई है। जिसके लिए किसानों को पशुपालन करने एवं अपने पशुधन में इजाफा करने के लिए रणनीति बनाई गई है, इसके लिए अब खंडवा में प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके साथ (शेष पेज 9 पर)