ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत
रजत परिहार
भोपाल, 13 दिसंबर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के लिए यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि पूरे देश में ऊर्जा बचत के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को चयनित किया गया है। जिसे 14 दिसंबर ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली ने एनर्जी सेविंग के लिए देश में सबसे ज्यादा ऊर्जा बचत सर्टिफिकेट उपार्जन करने पर पुरस्कृत करने के लिए मध्य प्रदेश की बिजली उत्पादन कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का चयन किया है। इस पावर प्लांट ने करीब 88 हजार एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट बनाए हैं। अर्थात एक एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट की कीमत एक टन आइल की कीमत के बराबर होती है, जो लगभग 11500 है। इसी तरह 88000 एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट पर चचाई पावर प्लांट प्रबंधन ने 1 अरब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बचाए हंै, जो देश के सभी सरकारी थर्मल पावर प्लांट की तुलना में सबसे ज्यादा है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 86 हजार एनर्जी सेविंग की बचत आयल बचाकर की है। चचाई पावर प्लांट को दिए गए टारगेट के अनुसार 1 मिलीलीटर पर किलोवाट का था, लेकिन पावर प्लांट के इंजीनियरों ने इसे 0.21 मिलीलीटर पर किलोवाट पर चलाकर यह उपलब्धि हासिल की है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली के एनर्जी सेविंग में चचाई पावर प्लांट का चयन करने के बाद पूरे पावर प्लांट में हर्ष का माहौल व्याप्त है। सभी इंजीनियर एक-दूसरे को बधाइयों के साथ मिठाई बांट रहे हैं। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का चचाई पावर प्लांट एमओडी सिस्टम आने के बाद भी लगातार कम लागत में बिजली का उत्पादन कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि अमरकंटक पावर प्लांट में जिस समय एनर्जी सेविंग की जा रही थी, उस समय भी ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आईसीपी केसरी थे। जिनके मार्गदर्शन में चलने के बाद सभी बिजली कंपनियां अच्छी स्थिति में पहुंच गई थीं। उस समय आईसीपी केसरी के द्वारा बताएं गए नए-नए उपायों के बाद ही सभी पावर प्लांटों में सुधार आया था। वर्तमान में भी इस पावर प्लांट की 210 मेगावाट क्षमता वाली इकाई फुल लोड पर चल रही है। इस इकाई की 1.64 पैसे वैरीवल कास्ट तथा 1.50 पैसे फिक्स कास्ट है, जो देश के अन्य सरकारी तथा प्राइवेट पावर प्लांटों की सूची में 33वें स्थान पर है।
एमडी और सीई लेंगे पुरस्कार
ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में यह पुरस्कार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एमडी आनंद प्रकाश भैरवे तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के चीफ इंजीनियर विनोद कुमार कैथवार लेंगे। इस दौरान ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
पावर प्लांटों के यह है टारगेट
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सभी पावर प्लांटों के पर किलोवाट अवर के टारगेट निर्धारित हैं। जिसमें सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारणी की नई विद्युत इकाई का .5 प्रति मिलीलीटर पर किलोवाट अवर है लेकिन यह प्लांट .56 पर चल रहा है। इसी तरह पुरानी इकाइयों का 1.75 प्रति मिलीलीटर पर किलोवाट अवर है, लेकिन यह भी 1.85 पर चल रही है। इसी तरह संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर की पुरानी इकाइयों का 1.15 तथा 500 मेगावाट वाली इकाई का 1 मिलीलीटर प्रति यूनिट है तथा श्रीसिंगाजी थर्मल पावर प्लांट खंडवा का .5 प्रति यूनिट किलोवाट अवर है। इन दोनों प्लांट में भी दिए गए टारगेट से ज्यादा आइल की खपत हो रही है।
इनका कहना है …
अमरकंटक पावर प्लांट के सभी इंजीनियर इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं। जिनके अथक प्रयासों से एनर्जी सेविंग के लिए प्लांट का चयन हुआ है।
आईसीपी केसरी
प्रमुख सचिव, ऊर्जा
————
एनर्जी सेविंग के लिए चचाई पावर प्लांट का चयन होने पर सभी अधिकारी-कर्मचारी को बधाई, जिनकी कड़ी मेहनत के चलते यह संभव हो पाया है।
आनंद प्रकाश भैरवे
एमडी, एमपीपीजीसीएल