मैचिंग मैडम का ड्रेसिंग सेंस

भोपाल, 14 दिसंबर। ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला नेत्री का मैंचिंग स्टाइल स्टेटमेंट प्रदेश की महिला नेत्रियों में स्टेटस सिंबल बना हुआ है। ‘मिस मैचिंग मैडम’ के नाम से महिला नेत्रियों में लोकप्रिय इनके फॉलोवर भी बहुत हैं। महिलाओं और प्रदेश के नौनिहालों की सेहत सुधारने में लगीं इन मोहतरमा की साडिय़ों के साथ मैंचिंग जैकेट्स विधानसभा में खासी चर्चित रहती हैं। मजे की बात यह है शहर के एक मशहूर बुटीक में जैकेट्स के डिजाइन भी मैडम खुद डिसाइड करती हैं। ठीक वैसे ही जैसे अपने विभाग की योजनाएं और मामले भी मैडम खुद ही डिसाइड करती हैं। बड़ी बात यह है कि किसी की हिम्मत कि कोई कुछ बोल कर देखे।