किसानों की खिल्ली उड़ाना बंद करें मंत्री: अजय सिंह

भोपाल, 13 दिसंबर। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने उमरिया में सूखे के कारण फसल नष्ट हो जाने पर एक किसान द्वारा आत्महत्या करने पर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या को ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा यह कहना कि किसान फसल चौपट होने से नहीं, बल्कि इमोशनल होकर आत्महत्या कर रहे हैं, को किसानों की मौत की खिल्ली उड़ाना बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज के मंत्री किसानों का मजाक उड़ाना बंद करें।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उमरिया में व्यापक सूखा है, लेकिन आज तक किसानों को कोई राहत नहीं दी जा रही है। बांधवगढ़ तहसील का यह किसान है। इस क्षेत्र को शासन ने सूखाग्रस्त नहीं माना है, जबकि यहां बड़े क्षेत्र की फसलें सूखे के कारण नष्ट हो चुकी हैं। उनकी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, ऊपर से कर्ज का बोझ है। यही कारण है कि उमरिया के ग्राम करकेली के किसान गोपाल पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अजय सिंह ने कहा कि किसानों की मौत और उनकी बरबादी से बेखबर होकर मुख्यमंत्री कहीं नर्मदा यात्रा का एक साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं तो कहीं अपना सम्मान करवा रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में किसानों के हालात बदतर हो गए हैं। रबी की फसल की बोनी नहीं कर पाए हैं। रायसेन, विदिशा सहित पूरे प्रदेश में किसान आंदोलित हैं और हमारे किसान पुत्र मुख्यमंत्री आत्ममुग्धता में डूबे हुए हैं।