आईटी एक्सपर्ट के आगे एक नहीं चलेगी
भोपाल, 14 दिसंबर। जनसंपर्क विभाग के मुखिया की पहचान आईटी एक्सपर्ट की भी है। जानने वाले तो यह जानते हैं, लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें साहब ने कुछ ही दिनों में यह अहसास करवा दिया है। दरअसल साहब ने आज प्रदेश स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों की क्लास ली। साफ कर दिया कि सरकार के खिलाफ लिखने वाले अखबारों और टीवी चैनलों पर चौकन्ने रहकर नजर रखी जाए। यदि इस संदर्भ में ढिलाई बरती तो उसे अच्छा सबक मिलेगा। इतना ही नहीं, साहब ने आते ही जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का एक वाट्सअप गु्रप भी बना दिया है। अब हर संदेश का आदान-प्र्रदान इसी जरिए से किया जाएगा। पुराने साहब की कार्यप्रणाली के आदी हो चुके जनसंपर्क विभाग के आईटी से अनजान अधिकारियों के अब पसीने छूट रहे हैं। नौकरी को दशकों देकर सेवानिवृत्त होने की कगार पर पहुंचने वाले अधिकारियों ने तो अब बकायदा आवेदन देकर वंछित सेवानिवृत्ति का आवेदन दे दिया है। मजे की बात यह है कि साहब ने उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन का कहकर मंसूबों पर ही पानी फेर दिया है।