रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए परीक्षाा आयोजित करती है. इस एग्जाम के अंदर स्टेशन मास्टर, स्टेशन मास्टर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट साथ ही टाइपिस्ट, माल रक्षक, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क जैसे कई सारे पद होते हैं.

रेलवे में नौकरी के लिए बेहतरीन जरिया
RRB NTPC का फुल फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी
परीक्षा (Railway Recruitment Board Non Technical Popular Categories
Exam) होता है. रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह
परीक्षा एक बेहतरीन जरिया है. इस एग्जाम को ऐसे स्टूडेंट्स भी दे सकते हैं.
जिन्होंने केवल 12वीं पास ही किया हो. इसके साथ ही ऐसे उम्मीदवार जिनके
पास टेक्निकल चीजों की जानकारी नहीं है, वो भी एमटीपीसी परीक्षा दे सकते
हैं.
RRB NTPC Exam: आपने RRB NTPC Exam के बारे में सुना होगा. हाल फिलहाल में इस एग्जाम को लेकर बवाल भी मचा हुआ है, लेकिन आपको इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. इस खबर में हम आपको RRB NTPC Exam से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जामकारी बताने जा रहे हैं.
ये होनी चाहिए योग्यता
बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए परीक्षाा
आयोजित करती है. इस एग्जाम के अंदर स्टेशन मास्टर, स्टेशन मास्टर
असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट साथ ही टाइपिस्ट, माल रक्षक, ट्रैफिक
असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क जैसे कई सारे पद होते हैं. इन पदों पर भर्ती के
लिए कुछ योग्यता बनाई गई हैं. जैसे-
1. उम्मीदवार को देश (India) का नागरिक होना चाहिए.
2. कैंडिडेट जो undergraduate post के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
3. ऐसे कैंडिडेट जो ग्रैजुएट पोस्ट लेवल (Graduate Level Post) के लिए
फॉर्म भरना चाहते हैं. उनकी उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.
4. बता दें, SC, ST, OBC category और अन्य कैटेगरी के आधार पर age limit
में कुछ सालों की छूट दी गई है. इसकी सभी जानकारी आप रेलवे की ऑफिशियल
वेबसाइट www.indianrailways.gov.in से पढ़ सकते हैं.
5. NTPC exam में शैक्षणिक योग्यता भी पदों के हिसाब से बनाई गई है.अलग-अलग
भर्ती पदों के आधार पर कैंडिडेट की अलग-अलग Educational Qualification तय
की गई है.
6. शारीरिक फिटनेस में उम्मीदवार को कोई बड़ी बीमारी नहीं होनी चाहिए. इसके
साथ ही अलग-अलग पदों पर टेस्ट के जरिए कैंडिडेट सिलेक्ट किए जाते हैं.
इतनी होती है सैलरी
इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग पदों पर सैलरी रखी
गई है. इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 19,900 रुपये, अकाउंट्स
क्लर्क कम टाइपिस्ट के करीब 19 हजार रुपये, जूनियर टाइम कीपर और ट्रैन्स
क्लर्क की 19,900 रुपये, कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क की 21,700 रुपये, ट्रैफिक
असिस्टेंट के लिए 25 हजार 500 रुपये, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर अकाउंट
असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड और सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क की
29,200 रुपये साथ ही स्टेशन मास्टर और कॉमरशियल अप्रेंटिस की 35,400 रुपये
सैलरी रखी गई है.
5 चरणों में होती है परीक्षा
आपको बता दें, General और OBC category के लिए NTPC exam की एप्लीकेशन
फॉर्म की फीस 500 रूपए है. जबकि महिलाओं और अन्य आरक्षित कैटेगरी के लिए
NTPC exam की एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 250 रूपए तय की गई है. इस परीक्षा को
कुल 5 चरणों में बांटा गया है.
1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 1
2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2
3. एनटीपीसी स्किल टेस्ट
4. दस्तावेज़ सत्यापन
5. चिकित्सा परीक्षण