बिटकॉइन की कीमत में गिरावट, Ethereum भी खिसकी नीचे

नई दिल्ली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 2.83 फीसदी की गिरावट के साथ 1.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम समान अवधि के दौरान करीब 29.55 फीसदी गिरकर 68.18 अरब डॉलर हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस में कुल वॉल्यूम 11.02 अरब डॉलर पर रहा है, जो 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 16.16 फीसदी है.

वहीं स्टेबलकॉइन्स  में कुल वॉल्यूम 53.41 अरब डॉलर पर मौजूद है, जो 24 घंटों की कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम के करीब 78.34 फीसदी पर मौजूद है. बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.89 फीसदी पर पहुंच गई है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज 38,561.99 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. रुपये की टर्म में, बिटकॉइन 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 30,60,482 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, Ethereum 2.43 फीसदी गिरकर 2,14,681.2 रुपये पर पहुंच गया है.

वहीं Cardano 5.89 फीसदी की गिरावट के साथ 67.99 रुपये पर पहुंच गया है. और Avalanche 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 6,263.69 रुपये पर मौजूद है. Polkadot की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,398.1 रुपये पर पहुंच गई है. जबकि, Litecoin पिछले 24 घंटों के दौरान 3.63 फीसदी की के साथ 8,369.77 रुपये पर पहुंच गया है.

दूसरी तरफ Tether 0.33 फीसदी के उछाल के साथ 78.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, मीमकॉइन SHIB में 3.61 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि, Dogecoin 2.63 फीसदी गिरकर 9.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Terra (LUNA) 2.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,947.54 रुपये पर पहुंच गया है. Solana की बात करें, तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 4.61 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वर्तमान में यह 6,950 रुपये पर ट्रेड कर रही है. XRP की कीमतें 4.24 फीसदी गिरकर 57.93 रुपये पर पहुंच गई है. Axie 5.13 फीसदी की गिरावट के साथ 3,832.64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.