नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गति शक्ति पर वेबिनार को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति समन्वित तरीके से ढांचागत योजना, कार्यान्वयन और निगरानी का काम करेगी. एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर हम अपनी जरूरत के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करते हैं. चाहे रेल का काम हो या फिर सड़क का काम हो. उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के बीच मनमुटाव रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि विभिन्न विभागों के पास सभी विकास परियोजनाओं को लेकर विवरण नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि निवेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी प्रभाव पड़ता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए बहुत ही प्रभावी कारक है. यह अन्य सभी क्षेत्रों की आर्थिक उत्पादकता को भी बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तेजी से काम कर रही है. आज हमारा देश ढांचागत विकास को गति दे रहा है जिससे देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिस पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर काम कर रही है, उसमें पीएम गति शक्ति अहम भूमिका निभाएंगी. सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, हवाई मार्ग, जलमार्ग और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में निवेश बढ़ाया है.
गौरतलब है कि पीएम गतिशक्ति का मकसद अतीत से सीखकर अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा तैयार करना है. पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत एक एकीकृत योजना है, जो लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की लगातार उपलब्धता और आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अंतराल को पाटने का काम करेगी. इसका उद्देश्य जीवन की सुगमता को बढ़ाना, व्यवसाय करने में सुगमता, व्यवधानों को कम करना और लागत दक्षता के साथ कार्यों को पूरा करने में तेजी लाना है.