सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने महाशिवरात्री की पूजा घर पर की. इस दौरान उनकी बेटी इनाया खेमू भी उनके साथ थीं. इंस्टाग्राम पर सोहा अली खान और कुणाल ने वीडियो के साथ-साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की जिसमें दिख रहा है कि इनाया ने भी पूजा में हिस्सा लिया है. कुणाल खेमू के परिवार के सदस्य भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा थे. साथ ही इनाया भी तस्वीरों में सबको लंच सर्व करते नजर आ रही हैं. लोगों को सोहा और कुणाल की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुणाल खेमू जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही राजमा, चावल,पालक पनीर, करी समेत कई डिशेज उन्हें परोसी गई हैं. वहीं, नन्हीं सी इनाया कुणाल खेमू को राजमा सर्व कर रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा है- लंच सर्व हो गया है. इन तस्वीरों में कुणाल खेमू ग्रे कुर्ता में और जींस में नजर आ रहे हैं. वहीं, इनाया पिंक टीशर्ट और नेवी ब्लू पैंट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
सोहा अली खान ने कैनडीड तस्वीर शेयर की जिसमें इनाया सफेद लहंगा पहनी हुई थीं. इसमें वो खिड़की के बाहर देखते हुए नजर आ रही हैं. सोहा खुद हरे रंग की सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोहा अली खान खुद भी कुणाल खेमू के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कुणाल खेमू शंख बजाते भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कुणाल खेमू के परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले महीने ही सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई थी. दोनों ने जुलाई 2014 में पेरिस में सगाई की थी और जनवरी 2015 को शादी रचाई थी. वहीं, 2017 में सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया को जन्म दिया था.