मुंबई – बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर जग्गा जासूस के सीक्वल में काम करना चाहते हैं। रणबीर कपूर की इस वर्ष फिल्म जग्गा जासूस प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गई फिर भी रणबीर कपूर इसका सीक्वल बनाने के ख्वाहिशमंद हैं।
रणबीर कपूर ने खुद एक चैट में अपने कुछ फैन्स के सवालों के जवाब दिये। इसी क्रम में जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौन सी फ़ल्मि का सीक्वल बनना चाहिए, तो रणबीर कपूर ने कहा कि उनकी चाहत तो है कि जग्गा जासूस का सीक्वल बने, लेकिन कोई भी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
उन्होंने तो अपने फैन से यह भी पूछ डाला कि आप ही मुझे पैसे दे दो तो मैं यह फ़ल्मि बना लूंगा।रणबीर ने जग्गा जासूस से जुड़े एक और सवाल में कहा है कि जग्गा जासूस देख कर वह सबसे अधिक हंसे थे और वह उनके दिल के करीब है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब न हुई हो, लेकिन फिर भी रणबीर कपूर इसे लेकर काफी उत्साहित थे और आज भी वह इसकी तारीफ़ करते नहीं थकते।