खेल मंत्री ने किया आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

टूर्नामेंट में कुल 6 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे
भोपाल।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को भोपाल के अरेरा क्लब में आईटीएफ मेन्स वल्र्ड टेनिस टूर्नामेंट का रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में कुल 6 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें फ्रांस के 2, ग्रेट ब्रिटेन के 2, जर्मनी, पॉलैंड, जापान और चेकोस्लोवाकिया के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि लगातार 6 वर्षों से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनिया के प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी भाग लेते आ रहे हैं। वल्र्ड क्लास खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखना, नये उभरते खिलाडिय़ों के लिये एक वरदान है। उन्होंने बाहर से आये खिलाडिय़ों का भोपाल में स्वागत करते हुए कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरसंभव मदद के लिये हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आज खेलों की दुनिया में एक अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ नये टेलेंट को प्रोत्साहित करेंगी। संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि गुप्ता तथा आईटीएफ के सदस्य डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, मनोज कुकरेजा, अतुल धुपड, आशीष पांडे, सागर श्रीवास्तव, लाजपत राय तथा यश विद्यार्थी उपस्थित थे।