लखनऊ। लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया है। सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने ताली बजाकर समर्थन किया और इस तरह से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया।