भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार को जल जीवन मिशन, घर-घर नल, हर घर नल योजना में नौ हजार करोड़ से अधिक के वित्तीय स्वीकृति प्रदान करके बजट समय के भीतर योजना को पूरा करने के लिए भेज भी दिया है। परंतु जल जीवन मिशन के भीतर कुछ जिलों में कार्यरत कई ठेकेदारों ने सरकार की आंख में धूल झोकतें हुए 10 से 15 प्रतिशत कमीशन खोरी करके योजना को चौपट कर दिया है। सूत्रों के अनुसार होशंगाबाद, हरदा और जबलपुर के कलेक्टर्स तीनों ने गुणवत्ता आधारित पाईप नहीं लगाये जाने की शिकायत कर कमीशन खोरी करने वाले ठेकेदारों की खाट खड़ी कर दी है। बताते हैं निर्धारित मापदण्ड के आधार पर पाईप नहीं लगाते हुए ठेकेदारों ने अधिकारियों से मिली भगत करके कमीशन खोरी कर दी है। इसलिए उपरोक्त तीनों जिले के कलेक्टर्स जबलपुर में टी इलैया राजा, होशंगाबाद में नीरज सिंह तथा हरदा में ऋषि गर्ग ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर करने के भी निर्देश दे दिये है। उपरोक्त कमीशन खोरी की जानकारी से जल जीवन मिशन में प्रबंध संचालक तेजस्वी नायक तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव के कार्यालय में भी हडक़ंप मच गया है। खबरची…