मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने मुख्य मंत्रित्व कार्यकाल के 20 वर्षों की यात्रा में सबसे अहम एवं पंसदीदा योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना को पूरे प्रदेश में लागू करते हुए अब फूले नही समाये होगें। परंतु मुख्यमंत्री जहां अपने लाड़ली लक्ष्मी मिशन में भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया की तैयारियों से सबसे ज्यादा खुश हुए वहीं हरदा जैसे छोटे से जिले में कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘साइबर सखी’ बनाने वाले पहले जिला प्रशासन की मेहनत से खुश होकर यह कहने पर नहीं चूके कि दोनों जिलों में कलेक्टरों का काम काफी सराहनीय रहा। समझा जाता है कि सत्ता के शिखर पर बैठे हुए सबसे बड़े नौकर शाह ने उपरोक्त दोनों कलेक्टरों के बारे में राय बना ली है ‘शाबास कलेक्टर’। यह बात अलग है कि यह दोनों युवा आई.ए.एस अधिकारी काम की धुन में रहेते है और प्रशंसा का इंतजार नहीं करते। खबरची…