श्योपुर कलेक्टर के दम पर, नरेन्द्र मोदी का सुरक्षा कवच

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 17 सित्बर को श्योपुर जिले में 7 चीतों का स्वागत करने मध्यप्रदेश आयेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री के स्वयं के स्वागत और उनकी सुरक्षा कवच को 100 प्रतिशत पुख्ता करने के लिए जिला कलेक्टर शिवम वर्मा पिछले एक हफ्ते से ठीक से सोए नहीं है। सूत्रों के अनुसार शिवम वर्मा ने अलग- अलग क्पनियों द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किये गये। 2000 से अधिक पुलिस बल को टू -द -पाइंट तैनात करने के लिए और प्रधानमंत्री की यात्रा के प्रतिपल को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के शामिल करने के लिए पिछले 3 दिनों के भीतर छोटे से जिले में 1800 किलो मीटर की यात्रा को अंजाम दे दिया है। हालांकि एस पी जी ही अपने आप को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए उāारदायित्व मानता है परंतु शिवम वर्मा कहते है कि जिस जिले में प्रधानमंत्री का आगमन होता है वहां प्रत्येक संवेदनशीलता के लिए जिला कलेक्टर को उāारदायी रहना ही चाहिए। और तो और राष्ट्रीय हिन्दी मेल की टीम ने यह भी पाया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला प्रशासन के हर सदस्य को इस बात के लिए तैयार रखा है कि जब तक प्रधानमंत्री जिले में हो सभी को उनके स्वागत और सुरक्षा की गंभीरता के विषय को ध्यान में रखना होगा…। खबरची