विशेष संपादकीय: विजय कुमार दास (मो. 9617565371)
मध्यप्रदेश में जनता का सौभाग्य उदय होने जा रहा हैक्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उāार प्रदेश के बनारस लोकसभा क्षेत्र के प्रगाढ़ प्रेम के बाद अपने श्योपुर में अफ्रीका से लाये हुए चीते छोड़ते समय मध्यप्रदेश से अपने प्रेम को पहली बार प्रगाढ़ होने के संकेत दिये हैं। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में चीतों की प्रजाति के लुप्त होने की चिंता जाहिर करते हुए उनकी रफ्तार को मध्यप्रदेश की धरती पर पर्यावरण तथा राजनीति दोनों के लिए शुभ संकेत मानते हुए अपने भाषण में श्योपुर के सभा में 10 बार जनता से पूछा कि उन्हें मोदी पर भरोसा है या नहीं, इस सवाल का उāार मध्यप्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से जिस अंदज में श्योपुर की जनता ने दिया उससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फूले नहीं समाये । श्योपुर की यात्रा के तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के लिए नरेन्द्र मोदी का उमड़ता प्रेम और विश्वास को देखते हुए बिना समय गवाये उनसे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का 11 अक्टूबर 2022 को शुभांरभ करने के लिए और 8,9,10,11 और 12 जनवरी 2023 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंदौर में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट के लिए उन्हें बुक कर लिया। प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति बदलते तेवर आजकल मध्यप्रदेश की गली-गली में चर्चा का विषय है। संघ के समर्थकों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि उनके विरोधियों द्वारा चलाये जा रहे अंर्तविरोध अभियान पर प्रधानमंत्री ने अस्थाई रूप से विराम लगा दिया है और यह संकेत दिया है कि भविष्य में कभी भी शिवराज के प्रति उनका भाव रूखा नहीं होगा। मतलब इससे बड़ा जीवन में कभी शिवराज सिंह चौहान को अवसर नहीं मिलेगा कि वह अपने संवरते हुए दिन को पूरी कयामत के साथ उस समय स्हाल कर रखें जब भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही पाँच दिशाओं से उनकी कुर्सी पर नजर है और मध्यप्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री के सहयोग से मिलने वाले हर पल का उपयोग करें। इस विशेष संपादकीय का लब्बो लुआब यह है कि नौकरशाही के जिस शिखर प्रशासनिक तुगलकी अंदाज की वजह से शिवराज सरकार के खिलाफ एन्टी इनक्बेन्सी जबरदस्त पैदा हो गई है उसे रोक ली जाये और विवादित जनसंपर्क के आयुक्त कार्यालय में बिना एक क्षण गवायें परिवर्तन कर दिये जायें तो प्रधानमंत्री के बदलते तेवर शिवराज सिंह चौहान के संवरते दिन मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए शुभ संकेत हो जाये तो चौंकिएगा मत…।