विशेष खबर: संदीप नेपोलियन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया खेलो का अभी आगाज भी नहीं हुआ है, राष्ट्रीय स्तर पर इसकी तैयारी जोर-शोर से चल ही रहीं हैं, इसी बीच एक नाबालिग रेसलर के तथाकथित अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने हरियाणा के एक संदिग्ध पर बेटी को अपहरण करने का शक जताया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस की टीम उसकी तलाश में हरियाणा पहुंची हुई है। मामला श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है की साराह 9 नवंबर की शाम को प्रैक्टिस के लिए टीटी नगर स्टेडियम गई थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी तो, परिजनों को अंदेशा है कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस जांच में स्टेडियम गेट के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला की साराह हरियाणा की एक गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है। पुलिस को इस वारदात के पीछे लड़की के ही एक साथी रेसलर पर शक है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक सबसे पहले जांच में स्टेडियम के गेट के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि लड़की हरियाणा की एक गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर तो आई, परन्तु गई कहा यह पता नहीं चला। इसी आधार पर टीम लड़की के साथी रेसलर को पकडऩे के लिए हरियाणा के लिए रवाना हो गई। इधर युवती के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटी प्रैक्टिस के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी छानबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो पुलिस में इसकी शिकायत की गई। फिलहाल, खेल विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है। लेकिन उन्होंने स्टेडियम में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए हैं। इस आधार पर पुलिस युवती और उसके परिचित साथी की तलाश में जुट गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि उक्त युवती खेलो इंडिया खेलो की नेशनल खिलाड़ी 3 दिनों से लापता है और खेल विभाग का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।
खेल