ना हल्ला, ना गुल्ला श्रीनाथजी के मंदिर में मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी शौहरत की वजह से अहंकार से भरे हो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अवसर था कल मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई समारोह जो किसी 7 स्टार होटल में ही होनी थी, लेकिन मुकेश अंबानी ने बिना किसी हल्ले-गुल्ले के, बिना किसी जश्न के भगवान श्रीनाथजी के मंदिर में जाकर समारोह को संपन्न करा लिया। जानकारों का कहना है कि मुकेश अंबानी के के बेटे अनंत का रोका (सगाई) एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ हो गया है। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रिलाइंस गुप ने इस जानकारी को सार्वजनिक रूप से साझा किया तो पूरा देश आश्चर्यचकित हो गया… खबरची