ओलावृष्टि से बर्बाद फसल देख भावुक हुए ज्योतिरादित्य, माफी मांगें राहुल: सिंधिया

कृष्णकांत समाधिया: ग्वालियर से खास-खबर
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे गांधी परिवार पर टिप्पणी करने से परहेज करते थे, लेकिन अब वे उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए सीधे हमले कर रहे हैं। महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की ओर से विदेश में बयान देने के मामले पर देश से माफी मांगने की मांग की है। सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान को ‘भारत माता’ के स्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। बता दें कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को देश से माफी मांगने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि देश के आन-बान- शान और स्मान को विदेश में जाकर ठेस पहुंचाई है। ऐसे व्यक्ति को देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। यहां उन्होंने ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। रविवार को ग्वालियर में डॉ. भगवत सहाय कॉलेज में पुरस्कार वितरण एवं युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात साझा की।