अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अब राहुल गांधी का विरोध सार्वजनिक होने लगा है और विरोध करने वालों में कोई और नहीं पार्टी के वरिष्ठ सांसद जो, लगातार यह कहने से नहीं चूक रहे है कि, पार्टी की पूरी एनर्जी राहुल गांधी के बचाव में ही खप जाती है। सूत्रों के अनुसार अब कल से पार्टी का पक्ष टीवी चैनलों में मजबूती से रखने वाले, आचार्य प्रमोद कृष्णम मुखर हो गये है। प्रमोद कृष्णम ने सार्वजनिक रूप से यह कहना शुरू कर दिया है कि, कांग्रेस में जान फूंकने का काम पियंका गांधी के अलावा अब कोई नहीं कर सकता। उल्लेखनीय है कि, आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश में तीन बार चुनाव हार चुके है, और पार्टी का टीवी चैनलों में पक्ष रखने वाले मजबूत प्रवक्ताओं में एक है। लेकिन कल जब उन्होंने यह कहा कि, राहुल गांधी अच्छे है, राष्ट्र के लिए काम कर रहे है, उनमें कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना है तो प्रियंका गांधी को आगे करना होगा। सूत्रों के अनुसार आचार्य प्रमोद कृष्णम का मानना है कि, प्रियंका गांधी कांगेस पार्टी की और से प्रधानमंत्री पद का भावी उम्मीदवार बनाकर पूरे देश में यात्राएं निकालनी चाहिए…। खबरची