सिद्धू पहुंचे रेसलर्स के बीच मांगा बृजभूषण का इस्तीफा

बड़ी-खबर: संदीप नेपोलियन
भारतीय पहलवान इन दिनों अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठे हैं, पहलवानों ने अपनी मांग पूरी ना होने के कारण आज 9 वें दिन भी बैठे हुए है। इस दौरान नवजोत सिद्धू भी उनके समर्थन में आये है। बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन जारी है। सोमवार को पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू रेसलर्स के बीच पहुंचे और बीजेपी सांसद बृजभूषण को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कहा कि बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए। हरियाणा के बिजली और जेलमंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि इन खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। ऐसे खिलाडिय़ों को धरने पर बैठना पड़े, यह सही नहीं है। मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए और बृजभूषण को इस्तीफा दे देना चाहिए। 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीतने वाले रणजीत चौटाला ने हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार को समर्थन दे रखा है। चौटाला से पहले हिसार से ही बीजेपी के लोकसभा सांसद बुजेंद्र सिंह पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं।

गैरजमानती धारा तो अरेस्ट क्यों नहीं किया: नवजोत सोमवार दोपहर को पहलवानों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने कहा, मैं अपने खिलाडिय़ों के लिए आया हूं। ये रील हीरो नहीं, रियल हीरो हैं। किसी भी केस की बुनियाद एफआईआर होती है। सवाल ये है कि 10 दिन क्यों लगे। उस अफसर पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिसने देरी की। दोषी बड़े पद पर है। वह किसी का भी करियर बिगाड़ सकता है, धमका सकता है। ऐसे में फेयर जांच की उम्मीद कैसे करें। सिद्धू ने पूछा कि पॉक्सो एक्ट में हुई एफआईआर जमानती नहीं है। फिर गिरफ्तारी क्‍यों नहीं हुई। उसे अरेस्ट कर पूछताछ होनी चाहिए। अगर ज्यादा देर ये न्याय टला तो सिद्धू जान की बाजी लगाएगा। पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए सिद्धू ने कहा कि शेरनियों की दहाड़ है इनकी । कितने ही बब्बर शेर क्‍यों न हो जाए, उनकी सवारी तो दुर्गा ही करती हैं। ये लड़ाई इनकी नहीं, घर-घर की लड़ाई है क्योंकि ये किसी के साथ भी हो सकता है।