जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा, विनेश को लगाया गले

बड़ी-खबर: संदीप नेपोलियन
दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों का बुधवार को 11वां दिन था, जहां पर उनका समर्थन करने धावक पीटी ऊषा भी पहुंची। बता दें कि पीटी उषा को देखकर पहलवानों में खुशी देखने को मिली और तो और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी दिखी। बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना 11 दिन से जारी है। उन्हें दिग्गज नेता समेत एक्टर और खिलाड़ी समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस न उन्हें घसीटते हुए हिरासत में लिया। जिसमें कई छात्राओं को चोटें आई हैं। वहीं कई छात्राओं के कपड़े फट गए। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ हुई इस बर्बरता की पहलवानों ने निंदा की है। साक्षी मलिक ने कहा कि महिला पहलवानों का उत्पीड़क खुला घूम रहा है. लेकिन पुलिस उसको पकड़ने की बजाय उन लोगों को पकड़ रही है जो महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं। वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है। वहीं धरने में बुधवार को आईओए अध्यक्ष पीटी उषा भी पहुंची | इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट को गले भी लगाया। इस बीच धरने में शामिल महिलाओं ने पीटी उषा को घेर लिया और खरी-खरी सुनाई।