विकास पर नहीं विश्वास पर जीतना चाहते हैं कमलनाथ…

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बिना दाग- धब्बा लगाये यह आरोप लगाते है कि शिवराज सिंह चौहान, शिलान्यास के 8-10 पत्थर रोज गाड़ी में लेकर और जेब में नारियल लेकर घूमते है। कमलनाथ का यह आरोप बुनियादी हो या ना हो लेकिन शिवराज के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से कोसों दूर है। इसलिए अब कमलनाथ मीडिया से कहते है 2023 के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा विश्वास, कौन किस पर कितना विश्वास करेगा यह तो समय बतायेगा। लेकिन सच यह है कि शिवराज को टक्कर देने के लिए कमलनाथ उनके खिलाफ बड़े आरोप नहीं लगा सकते, केवल मुहावरे लोक लुभावन ढूंढ लेते है और कल का उनका शिवराज के खिलाफ बयान इसी का परिणाम है। कमलनाथ को जनता के विश्वास पर भरोसा है, शिवराज ने शायद विकास के काम पूरे कर लिए है इसलिए अब कमलनाथ विकास पर नहीं विश्वास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता… खबरची