काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना तय है। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की रेवडिय़ां बांटने में लगे हुए है जहां शिवराज लाड़ली बहना योजना लेकर आये तो तुरंत ही इसकी काट के रूप में कमलनाथ कांग्रेस की तरफ से नारी स्मान योजना का रथ इस वादे के साथ लेकर मैदान में आ डटे की शिवराज सरकार तो कुछ लाड़ली बहनाओं को ही 1000 रुपए दे रही है अगर कांग्रेस सरकार बनी तो नारी स्मान योजना का फायदा सभी महिलाओं को 1500 से मिलेगा। कमलनाथ की नारी स्मान योजना की घोषणा और रथ को हरी झंडी दिखाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहां पीछे रहने वाले थे। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कमलनाथ जी अब जनता समझ चुकी है वह आपके बहकावे नहीं आने वाली है, आप बार-बार लोगों को बरगला नहीं सकते। कमलनाथ जी लोगों को कितना भ्रम में रखोगे देखना आपके यह रथ यही खड़े नजर आयेंगे। दूसरी और कमलनाथ के दावे सिर चढ़कर बोल रहे है। नारी स्मान का कार्यक्रम जहां-जहां होगा वहां नारियां ही नारियां होगी और कमलनाथ का हौंसला बुलंद होगा। खबरची