मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ की सरकार को उखाड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की सरकार चौथी बार बनाने में अहम भूमिका निभाई है तब से लेकर कांग्रेस का हर बड़ा और छोटा नेता सिर्फ ग्वालियर चंबल महाराजा को निशाने पर लेने के फिराक में रहता है। लेकिन सिंधिया पर कांग्रेस जितने बार हमलावर होती है उतने ही दुगनी ताकत के साथ सिंधिया मजबूत हो जाते है। बता दें कि महाराजा के हेलीकाफ्टर का मुद्दा हो या फिर ट्वीटर कांग्रेस सिंधिया को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ती। इसी के चलते आज कांग्रेस की और से यह चिंता जाहिर की गई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ट्वीटर से भाजपा हटा दिया है। जबकि सच यह कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हों या रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव हो या फिर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ही क्यों ना हो, किसी के भी व्यक्तिगत ट्वीटर हैंडल पर भाजपा लिखा हुआ नहीं रहता और ना ही भाजपा का झंडा लगा होता है। इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए सभी कांग्रेसियों को सलाह देते हुए उनकी आँखें खोल दी है। और कहा है कि कांग्रेसियों के पास जनता का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए सुबह-शाम केवल झूठ और अफवाहें फैलाते रहते है। मेरे ट्वीटर बायों से अच्छा अगर जनता के मन की बात पढ़ ली होती तो कमलनाथ की भ्रष्ट सरकार भी नहीं जाती। राजनेतिक पर्यवेक्षकों ने भी माना है कि कांग्रेस के आरोप ऐसे ही कमजोर रहेंगे तो सिंधिया हर रोज मजबूती से कांग्रेस पर प्रहार भी करेंगे… खबरची