टी.एस. सिंह देव की बहादुरी आस्ट्रेलिया में हजारों फीट ऊंचाई से लगाई छलांग

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति के अहम हिस्से रह चुके स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा के महाराजा टी.एस. सिंहदेव भले ही राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुकाबले पावरफुल नहीं हो पायें, लेकिन 70 वर्ष की उम्र में बहादुरी दिखाते हुए आस्ट्रेलिया में चमक गये। टी. एस. सिंहदेव ने अपने ट्वीटर हेंडल में शेयर करते हुए स्वयं लिखा है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती, आप जितना उडऩा चाहें उड़ सकते हैं। इसी अवधारणा को पूरा करते हुए हेल्थ स्कीम समझने आस्ट्रेलिया गये छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने वहां पर स्काई डाइविंग कर डाली। कुर्ता पायजामा पहनने वाले महाराजा आस्ट्रेलिया जाकर जींस और जैकेट पहन कर आस्ट्रेलिया में सैर-सपाटे भी किए और साथ में 70 वर्ष पार कर चुके महाराजा ने जमकर बहादुरी दिखाते हुए 1000 फीट से ऊपर की ऊंचाई से छलांग लगा दी। मजे की बात यह है कि आस्ट्रेलिया में लोगों के लिए यह मामूली बात है, लेकिन अपनी स्काई डाइविंग से स्वास्थ्य मंत्री जी खुद ही हैरान हो गये। और इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खूब लिखा वाह महाराज साहब वाह, कमाल कर दिया आपने… खबरची