मेरा दिल तो सिर्फ आपके लिए धड़कता है: सिंधिया

विशेष रिपोर्ट: विजय कुमार दास (मो. 9617565371)
महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों केवल एक ही मिशन पर हैं, पब्लिक से अधिक से अधिक उनका सीधा कनेक्शन तथा ग्वालियर-चंबल संभाग में छोटा हो या बड़ा उनका दिल सबसे लिए धड़कता है। बता दें कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों को भारतीय जनता पार्टी की झोली में अर्पित करने के लिए उन हर कोशिशों को अंजाम देने के लिए निकल पड़े हैं, जिससे ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता का दिल जीता जा सके। उल्लेखनीय है कि पहली बार महाराजा अपने सामंती टाइटल से बाहर निकलकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तथा ब्राह्मण ठाकुरों के बीच जाकर सबको अपना बनाने में मिशन मोड़ पर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले की तरह अब नहीं है, जैसे वे कांग्रेस में थे। भाजपा में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आपको केसरियामय तो कर लिया, लेकिन साथ में हर वर्ग के साथ दु:ख-सुख में शामिल होकर पब्िलक डोमैन अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल तो कर रहे हैं और खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके भाषणों के केन्द्र बिन्दु में हमेशा छाये रहते हैं। महाराजा अपनी नई राजनैतिक स्टाइल में अब किसी से परहेज नहीं करते, यहां तक कि मध्यप्रदेश के वे नेता जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार है उनके साथ भी बैठकर बिना इगो के सिंधिया की राजनैतिक गतिविधियां इन दिनों चर्चा का विषय है। और यह चर्चा तब ज्यादा सुर्खियों में आ जाती है जब सिंधिया मध्यप्रदेश के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ प्रत्येक अवसरों पर प्रफुल्लित रहते है, ऐसे इस तरह की राजनैतिक घटनाएं ग्वालियर-चंबल में कई बार घट चुकी है, जिसमें 16 अप्रैल को पिछले दिनों घटित अ्बेडकर महाकुंभ सबसे बड़ा इवेंट माना गया है। इसी श्रृंखला में कल सोमवार को शिवपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने पीएस होटल में आयोजित वैश्य-जैन समाज, शगुन वाटिका में बाथम केवट समाज, नक्षत्र गार्डन में राठौर साहू समाज, कोलारस विधानसभा के परोरा सड़क के डाकबंगला पर रावत मीणा समाज, कोलारस विधानसभा के खतौरा में यादव समाज के सामाजिक स्मेलनों में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाज के लोगों से वन टू वन चर्चा भी की। वैश्य जैन समाज के सामाजिक स्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाज को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना योगदान देने की बात कही। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषणों में मंच से हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘मुझसे जाने अनजाने में जो भी गलतियां हुई हो उसके लिए मुझे क्षमा कर देना मैंने जो भी गलतियां की है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। सिंधिया का इतना कहना ही उनके राजनैतिक कद को तथा ग्वालियर-चंबल संभाग की जनता के उनके प्रति विश्वास को दोगुना कर दिया है। बता दें कि विकास की दृष्टि से पिछड़े शिवपुरी जिले को कैसे विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके। इस दृष्टि से सिंधिया ने वैश्य और जैन समाज के लोगों से कार्यक्रम में उनके सुझाव और विचार जाने। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र जैन और वैश्य महासभा से जुड़े पुर्व विधायक देवेंद्र जैन बोले कि आप अपनी पिछली हार को भूल जाएं, उस चुनाव में परिस्थितियां अलग थी और अब वह 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवपुरी-गुना से चुनाव लड़े। हालांकि अपने संबोधन में पूर्व विधायक की जबान भी फिसल गई और वह कहना चाहते थे कि नरेंद्र मोदी की लहर के कारण वह चुनाव हारे। जबकि कह गए कि नरेंद्र मोदी के विरोध के कारण वह चुनाव हारे। इस विशेष रिपोर्ट का लब्बोलुआब यह है कि सिंधिया की राजनीति में सुबह-शाम नरेन्द्र मोदी का नाम और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके लिए किसी गौरवशाली पर्परा से कम नहीं है, जहां तक सवाल है ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से उनकी नजदीकी बढऩे का, तो यह मामला आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव के समय सिंधिया स्वयं डॉ. नरोत्तम मिश्रा के लिए प्रचार अभियान में जुट जायें, तो चौंकिएगा मत।