प्रधानमंत्री बुलाएं तो मिलने को तैयार: साक्षी

बड़ी-खबर: संदीप नेपोलियन
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में पिछले 1 महीने से दिल्ली में धरने पर बैठी ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक बुधवार को हिसार पहुंची। साक्षी मलिक 28 मई को नई संसद भवन पर महिला महापंचायत के आयोजन को लेकर समर्थन जुटा रही हैं, यह मामला भारत की बेटियों का है, इसमें कोई राजनैतिक पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा है कि इस मंच पर सभी पार्टियों और सभी समाज का समर्थन मांगने आये है। बता दें कि साक्षी हिसार में रामायण टोल प्लाजा पर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलने के लिए टोल पर रुकी थीं। इस दौरान साक्षी ने कहा कि बृजभूषण जिन मेडल को 15 रुपए का बता रहा है, उसके लिए हमने कई सालों तक पसीना बहाकर अपनी मेहनत की, जब जाकर देश के तिरंगे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया। केंद्र सरकार पहलवानों की बात पर ध्यान नहीं दे रही। बृजभूषण पर एफआईआर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई। हमारी दो ही मांगें, पहली-कुश्ती फेडरेशन से बृजभूषण बाहर हो और दूसरी उनकी गिरफ्तारी हो। साक्षी मलिक यह भी कहां कि प्रधानमंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को मान-स्मान दिया है, लेकिन इस मामले में कोई बातचीत नहीं हुई। देश के प्रधानमंत्री को इस मामले पर भी संज्ञान लेना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर खिलाडिय़ों को बुलाते हैं तो हम तैयार है। बता दें कि साक्षी मलिक कुश्ती में एकलौती भारत की ओलपिंक मेडलिस्ट है।