खास-खबर: राष्ट्रीय हिन्दी मेल टीम
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश ने परिणाम गुरूवार, 25 मई 2023 को घोषित करते हुए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए दिए। बता दें कि मप्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आ गए हैं। बायोलॉजी (साइंस गु्रप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2 प्रतिशत) ने स्टेट टॉप किया है और वहीं आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8 प्रतिशत) स्टेट में अव्वल रहीं। बता दें कि मैथ्स-साइंस गु्रप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6 प्रतिशत) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स गु्रप में फस्र्ट पांच टॉपर रहे। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा है। 2022 में यह 72.72 प्रतिशत था, यानी इस साल 17.47 प्रतिशत कम है। प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15 प्रतिशत रहा। 2022 में यह 32.90 प्रतिशत था। इस साल 17.94 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बार परिणाम अच्छा आया है, स्टूडेंस में उत्साह देखने को मिला।