मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन टिकिटों को लेकर अभी से घमासान बढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं में तो आये दिनों सियासी व्यंग बाणों की बौछार होती ही रहती है, लेकिन यहां तो खुद भाजपा सांसद ही इस लड़ाई में कूदकर आ यये हैं। गुना से भाजपा के सांसद रहे के. पी. यादव का मानता है कि गुना में भाजपा की स्थिति कमजोर है। उन्हें शायद यकीन हो गया है कि इस बार उन्हें टिकिट नहीं मिलने वाला है। यहां तक की लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने तो के. पी. यादव को यह मशवरा ही दे डाला कि वे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीट खाली कर दें। एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह बताया है कि बीते दिनों समाज के कार्यक्रम में ना बुलाये जाने से के. पी. यादव बौखलाए हुए है और अपनी ही पार्टी के खिलाफ़ बयानबाजी कर रहे है। के. पी. यादव का यह मानना है कि गुना भाजपा की स्थिति कमजोर है। खबरची