मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैरागढ़ अग्निकांड का किया निरीक्षण
भोपाल 25 दिसम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां बैरागढ़ के संत हिरदाराम कॉम्प्लेक्स पहुंचे और अग्निकांड में जली दुकानों का निरीक्षण कर प्रभावित व्यापारियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित दुकान मालिकों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि गत 17 दिसम्बर को यहां भीषण आग में बड़ी संख्या में दुकानें जल गई थीं जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल संभागायुक्त अजातशत्रु, भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े, एसपी हेमंत सिंह चौहान और प्रभावित व्यापारियों के परिजन उपस्थित थे।
फिर से बाजार खड़ा होगा
मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार पूरी कोशिश करेगी कि जिनका नुकसान हुआ है, उनका रोजगार फिर से खड़ा हो जाए। उन्होंने दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि सरकार प्रभावित व्यापारियों के दुख में सहभागी है। जिला प्रशासन, बीमा कंपनियों, बैंकों और प्रभावित व्यापारियों से मिलकर चर्चा की जाएगी और नुकसान की ज्यादा से ज्यादा भरपाई के लिए प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे कॉम्प्लेक्स की रौनक लौटाने में सरकार पूरी मदद करेगी।