– श्योपुर में सहरिया समाज के हितग्राही सम्मेलन में की घोषणा, एक हजार मिलेगा प्रतिमाह
-मुख्यमंत्री द्वारा 36.22 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
श्योपुर, 26 दिसंबर,ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के सहरिया बाहुल्य विकासखण्ड कराहल में कुपोषण से मुक्ति के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कुपोषण से लडऩे के लिए प्रत्येक सहरिया परिवार की महिला सदस्य को एक हजार रूपए की राशि प्रति माह प्रदान करेगी। सहरिया परिवार के हर एक सदस्य के मान से 10 रूपए किलो मूंग की दाल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कराहल विकासखण्ड अंतर्गत 36 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहरिया आदिवासी समाज में कुपोषण का कंलक मिटाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे सरकार और समाज मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहरिया जनजाति सहित अन्य अति पिछड़ी जनजातियों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनमें राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण एजेण्डा को लागू करते हुए गरीब परिवारों को एक रूपए किलो गेहूं, चावल और नमक मुहैया कराया जा रहा है।