स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा आदिम जाति कल्याण विभाग

कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का मामला
भोपाल, 25 दिसंबर। हमेशा अपनी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहने वाला राजधानी का ज्ञानोदय विद्यालय इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। मध्यप्रदेश का आदिम जाति कल्याण विभाग खुले आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है।
राजधानी के कटारा हिल्स स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,जबकि शासन द्वारा व्यवस्था के लिए लाखों का रूपए का फंड दिया जाता है। राष्ट्रीय हिन्दी मेल की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो विद्यालय परिसर के भीतर सीवेज का गंदा पानी जमा था,और छात्र खुले में शौच कर रहे थे। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से यहां अव्यवस्था फैली हुई है, जिसको लेकर छात्रों ने भी कई बार प्रशासन से शिकायत की है,उसके बाद भी किसी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। इस बारे में जब राष्ट्रीय हिन्दी मेल के इस प्रतिनिधि ने विद्यालय के प्रचार्य संतोष कनोजिया से बात की तो उन्होंने विद्यालय में फैली अव्यवस्था को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हमारे यहां कोई गंदगी नहीं है। मेरे स्कूल में सब कुछ
ठीक है।