-विधायक शर्मा के प्रयासों से 37 साल पुरानी मांग पूरी- कलश यात्रा से हुआ केरवा जल का स्वागत
मुख्य संवाददाता
भोपाल, 26 दिसंबर। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से कोलार वासियों की 37 साल पुरानी पानी की मांग आज पूरी हो गई। केरवा का पानी कोलार पहुंचने पर कोलारवासियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में 51 कलशों के साथ केरवा जल का अभिवादन किया गया और मंदाकनी मैदान से अमरनाथ सड़क पर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें कोलार क्षेत्र को 25 दिसम्बर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार 52 करोड़ की केरवा परियोजना से सफलतापूर्वक पानी कोलार पहुंचाया गया। कोलार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पधारे कोलार वासियों को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि 37 साल से यह कोलार प्यासा था, अनेक घोषणाएं हुईं, बिल्डरों, कांग्रेस नेताओं ने इस कोलार की जनता को झूठे आश्वासन दिए, परंतु पानी की समस्या का हल कोई न कर सका। श्री शर्मा ने कहा कि जब मैं नगर निगम भोपाल में नेता प्रतिपक्ष था तब भी मैंने भोपाल में नर्मदा जल लाने के लिए पदयात्रा की थी, भाजपा सरकार आते ही भोपाल में नर्मदा जल आया। लोग कहते हैं कि रामेश्वर तुम कांवड़ यात्रा क्यों निकालते हो तो मैं आज यह बताना चाहता हूं कि मुझे मां नर्मदा का आशीष प्राप्त है, नर्मदा जी भोपाल आयीं, इसलिए में हर वर्ष कांवड़ यात्रा निकालता हूं, आज उन्हीं का आशीर्वाद और कोलार की जनता का प्रेम है कि आज भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं मुझे कोलार वासियों तक केरवा का पानी पहुंचाने में सफलता मिली है। कार्यक्रम में पधारे विधायक रामेश्वर शर्मा का स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वधर्म पुल से अमरनाथ सड़क तक अनेक स्थानों पर मानव श्रृंखला निकाली, पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़ों के साथ जनता ने अपनी गोद में उठाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य भूपेंद्र माली, पार्षद रवीन्द्र यति, पार्षद पवन बोराना, मंडल अध्यक्ष बीएस वाजपेयी, कमलेश ठाकुर, सुनील अहिरवार, कुसुम शर्मा, राकेश भदौरिया, गीता मिश्रा, प्रदीप पाटीदार, रत्नेश उपाध्याय, आनंद छपरी, रमेश लहरिया, राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।