निज संवाददता
भोपाल 26 दिसंबर। सोमवार से क्रिसमस का उत्साह हवाओं के साथ शहर में चारों फैल गया है। शहर के चारों दिशाओं में चर्च में रंगा-रंग धूम मची हुई है। बच्चों को खिलौना और रंगबिरंगी ड्रेसेज सबसे ज्यादा भा रही है। डीबी मॉल स्थित हैमलीज क्रिश्चिन समाज की पसंदीदा दुकान बनी हुई है।
इस पर सोमवार को खरीददारी का सिलसिला दिन भर चलता रहा। किसमस के दौरान पूरे वीकेंड पर स्टोर में उत्सव का माहौल रंग जमाए हुए है। विशेष कलाकार नन्हे प्रिंस और प्रिंसेस को टैटू पेंटिंग और लेटर राइटिंग जैसी गतिविधियों आयोजित कर रहे हैं। हैमलीज ने सबके प्यारे-दुलारे मैस्कॉट-हैमलीज बेयर बियर की विजिट को भी आयोजित किया है। इस त्यौहार को और भी स्पेशल बनाने के लिए खुद सैंटा क्लॉज बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर स्टोर में सजे हुए हैं।