पीडि़त ने की आईजी से शिकायत क्राइम ब्रांच करेगी जांच
भोपाल, 26 दिसंबर। शाहपुरा के रोहित नगर स्थित लक्ष्मी परिसर में अमन खान रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह मूलत: बैतूल के रहने वाले हैं। बिजनेस के सिलसिले में भोपाल में रह रहे हैं। यहां वह एक डेयरी प्रोटक्ट्स की फैक्ट्री खोलने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे वह और उनकी पत्नी अशका खान घर में बैठे खाना खा रहे थे। तभी एसआई वंदना दुबे और एसआई धर्मेंद्र मोर्य ने गेट बजाया।
गेट खोलते ही दोनों अंदर घुसे और खुदको क्राइम ब्रांच का बताकर वंदना बिना परमिशन और सर्च वारंट लिये घर की तलाशी लेने लगीं। इसका अशका ने विरोध किया तो धर्मेंद्र ने उनकी पत्नी से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने पर धर्मेंद्र ने उनके साथ भी मारपीट की है। इसके बाद वंदना घर में रखी 51 हजार रूपये की नकदी में से एक हजार रूपये छोड़कर पचास हजार रूपये लेकर चलती बनीं। वारदात के संबंध में किसी को भी बताने पर दोनों ने फर्जी प्रकरण में फंसाने की धमकी उन्हे दी है। अमन का कहना है कि उकना पूर्व में किसी से कोई विवाद नहीं रहा है। उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी नहीं रहा है।
बाद में इस मामले की शिकायत फोन पर थाना शाहपुरा के टीआई जीतेंद्र पटेल से की गई थी। तजदीक करने पर पता लगा की वंदना और धर्मेंद्र क्राइम ब्रांच नहीं हबीबगंज थाने में पदस्थ हैं। इसके बाद फरियादी ने इसकी शिकायत आईजी से की। क्राइम ब्रांच अफसर रश्मी मिश्रा का कहना है कि शिकायत को लेकर आईजी ने उन्हें जांच के आदेश दिये हैं।
जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं फरियादी का यह भी आरोप है कि घर में घुसे महिला पुरुष कर्मी ने उन्हें पहले घर पिस्टल छुपाकर रखे होने की बात कही थी।