निज संवाददाता
भोपाल, 26 दिसम्बर। महापौर आलोक शर्मा ने दशहरा मैदान टीटी नगर के निरीक्षण के दौरान दशहरा मैदान के बाहर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अपने समक्ष ही बड़े पैमाने पर अतिक्रमणों को हटवाया। निगम की दुकानों में संचालित गैस एजेंसी के गोदाम में गैस सिलेंडर रखे पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने मौके से ही कलेक्टर सुदाम खाड़े से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल एडीएम व खाद्य शाखा के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का कहा। अमले ने सड़कों एवं फुटपाथों पर अवैध रूप से रखे ठेले, गुमठियां, शेड आदि को हटाकर लगभग 5 ट्रक सामान जब्त किया और ट्रॉफिक पुलिस के माध्यम से अनेक कंडम वाहनों को भी हटवाया। महापौर श्री शर्मा ने दशहरा मैदान के आसपास सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण कराने के निर्देश भी दिए।
दरअसल महापौर आलोक शर्मा सोमवार को सुबह राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ भोपाल उत्सव मेले की तैयारियों का जायजा लेने टीटी नगर दशहरा मैदान पहुंचे।
दशहरा मैदान के बाहर बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को देख महापौर श्री शर्मा ने तत्काल अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर श्री शर्मा ने अपने समक्ष ही अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की और यहां दुकानों के सामने सड़कों एवं अन्य स्थानों पर खड़े कंडम वाहनों जिनके कारण आवागमन अवरूद्ध हो रहा था ट्रॉफिक पुलिस के माध्यम से जप्त कराने के निर्देश देते हुए अपने समक्ष कुछ वाहन जप्त भी कराए। इस दौरान दशहरा मैदान स्थित नगर निगम स्वामित्व की दुकानों में घरेलू एवं व्यवसायिक उपयोग में आने वाले गैस सिलेन्डर भी रखे हुए पाए गए जिस पर महापौर श्री शर्मा ने रहवासी क्षेत्रों में गैस सिलेंडरों के भंडारण पर आपत्ति जताई और तत्काल मोबाईल पर जिला कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े को अवगत कराते हुए तत्काल कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा के अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच कराने व समुचित कार्यवाही कराने को कहा। इस मौके पर निगम अपर आयुक्त एमपी सिंह सहित नगर निगम, जिला प्रशासन अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था।